समाचारअपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमविविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ में टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप सब पर होगी कार्यवाही, गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सितंबर से प्रदेश में पुलिस महकमे में एक बड़ी पहल की जाएगी। इस पहल के तहत सभी रेंज के एसपी ऑफिस में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें एसपी और थानेदारों के की-परफॉरमेंस (Key-Performance) को लेकर समीक्षा की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 2021 से 2023 तक के अपराध के आंकड़ों की तुलना में 2024 के पहले छह महीनों में अपराध की संख्या में कमी की बात की। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कमी पूरी तरह से संतोषजनक नहीं है। शर्मा ने कहा कि कम अपराध भी सरकार और समाज के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं, और इस पर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प के संदर्भ में विजय शर्मा ने कहा कि अमित शाह का संकल्प बड़ा और प्रभावशाली है। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में नक्सल विरोधी अभियानों के तहत जवानों की सराहना की और कहा कि सभी जवान प्रशंसा के हकदार हैं। शर्मा ने यह भी कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई और बस्तर के गांवों और लोगों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से समर्पित है और समय सीमा के भीतर इस दिशा में पूरी मेहनत की जाएगी।

 

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!