छत्तीसगढ़

रायपुर निगम में पास हुआ बजट:नेता प्रतिपक्ष ने कहा साजिश के तहत लाया गया फायदे का बजट,रात 9 बजे तक चली सामान्य सभा

Advertisement

रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा के दूसरे दिन बजट सर्वसम्मति से पास हुआ। शुक्रवार रात 9:00 बजे तक सामान्य सभा चली बजट को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा मुझे खुशी इस बात की है कि महिला पार्षदों ने बजट बजट में बड़ी भागीदारी निभायी है ।रायपुर शहर का बजट पेश हुआ और उसमें सभी ने अपनी बाते रखी ।

वही नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बजट को लेकर कहा कि पिछले 4 सालों से महापौर ने घाटे का बजट पेश किया था । लेकिन इस बार उन्होंने फायदे का बजट पेश किया है। इसके पिछे की सच्चाई है कि रायपुर नगर गिगम में फायदे का बजट करना आसान नही है। नगर निगम 200 करोड़ का बांड लाने वाला है। रिजर्व बैक की गाईड लाईन है कि बिना फायदे का बजट दिखाए बांड जारी नही किया जा सकता , इसलिए साजिश के तहत फायदे का बजट पेश किया गया है।

गुरुवार को हुई सामान्य सभा
गुरुवार को हुई सामान्य सभा

25 प्रतिशत राशि के प्रस्ताव पर हंगामा

महापौर के अभिभाषण में सभी नगर निगम के 10 दिनों से आने वाले कुल राजस्व की 25 प्रतिशत राशि उसी जोन के विकास के लिए उपलब्ध होगी। इस पर वायरिंग काउंसिल के सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने सभा में मौखिक प्रस्ताव रखा, इस प्रस्ताव से कांग्रेस पार्षद दल ने सहमति जताई लेकिन विपक्ष ने हंगामा किया। पार्षदों का कहना था कि सभी 7 जोन में 25% राशि का बंटवारा किया जाए लेकिन कुछ पार्षदों का कहना था कि जून के अंदर कुछ वर्ड विकसित है वहां राशि नहीं दी जाए जहां आवश्यकता हो उन्हें वार्डों में राशि दी जाए।

भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर हुई रार।
भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर हुई रार।

सदन में हुआ हंगामा

सामान्य सभा के दूसरे दिन गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर रार हुई। बुधवार को नगर निगम के बजट पर चर्चा अधूरी रहने के कारण गुरुवार को दूसरे दिन भी सभा बुलाई गई। इस दौरान भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे महापौर पर आरोप लगा रहे थे कि वे बजट में सिर्फ घोषणाएं ही करते हैं।

इस पर कांग्रेस दल की ओर से किसी ने यह कह दिया कि हर बार राम के नाम पर जीत नहीं मिलेगी। पार्षद मृत्युंजय दुबे अपनी जगह से उठकर डायस के सामने पहुंच गए। इसी बीच दुबे महापौर ढेबर के पास पहुंचकर उंगली दिखाते हुए कहां कि अगल आपके पार्षद शांत नही हुए तो आपको भी बोलने नही दिया जाएगा । ऐसा होते ही कांंग्रेस के पार्षद भी डायस के सामने आ गए। बाद में सभा के समझाईश के बाद सभी अपनी सीट पर पहुंचे।

ये एजेंडें पास हुए

सामान्य सभा में बजट के साथ 6 एजेंडे चर्चा के लिए लाए गए। इनमें सभी प्रस्ताव पारित हो गए । अब शहर में इंडियन आयल कार्पोरेशन के साथ मिलकर निगम पीपीपी मॉडल पर शहर के 10 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगेगा।

साथ ही कई नामकरण के प्रस्ताव रखे गए थे जिन्हे पारित कर दिया गया । इनमें खम्हारडीह से ऐश्वर्या किंगडम कचना के तिराहे तक रोड का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. स्वरूपचंद पाटनी के नाम पर, खो-खो पारा शाला भवन का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामसखा अग्रवाल, अवंति विहार एटीएम चौक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर, राम नगर कबीर चौक से दिशा कालेज-गीता नगर अंडरब्रिज तक सड़क का नाम स्व. कंवल सिंह सेन तथा कालीबाड़ी व सिद्धार्थ चौक के बीच सड़क का नामकरण पूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व. हनुमान प्रसाद दुबे के नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया गया है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!