छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

IND vs SA 2nd ODI: कुछ घंटों में रायपुर पहुंचेंगे खिलाड़ी, 3 दिसंबर को होगा मुकाबला; सुरक्षा कड़ी — देखें खिलाड़ियों का एक्सक्लूसिव वीडियो

IND vs SA 2nd ODI: रांची में पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया आज रायपुर पहुंचने वाली है, जहां आगामी 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। टीम के आगमन से पहले प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। अधिकारियों के अनुसार, लगभग 2,000 जवान स्टेडियम से लेकर खिलाड़ी के रूट तक तैनात रहेंगे। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीन साल बाद आयोजित हो रहा है, जिससे दर्शकों में खास उत्साह है।

टीम इंडिया चार्टर्ड प्लेन से रायपुर के लिए रवाना

रांची से चार्टर्ड फ्लाइट के माध्यम से भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी सीधे माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरेंगे। खिलाड़ियों के शाम साढ़े चार बजे तक रायपुर पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद वे कड़ी सुरक्षा के बीच अपने होटल के लिए रवाना होंगे। टीम इंडिया के कल अभ्यास सत्र में भाग लेने की उम्मीद है।

स्टेडियम और पूरे रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वनडे मैच के आयोजन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए IG रायपुर रेंज और DIG गिरिजाशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें SSP, ASP और DSP स्तर के अधिकारी शामिल थे। बैठक में स्टेडियम, एयरपोर्ट, होटल और खिलाड़ियों के रूट पर सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन की विस्तृत रूपरेखा तय की गई। अधिकारियों ने बताया कि पूरे रूट को सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है, ताकि भीड़ प्रबंधन और खिलाड़ियों की मूवमेंट में किसी तरह की बाधा न आए।

तीन साल बाद रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी

बीसीसीआई को स्टेडियम हैंडओवर होने के बाद यह रायपुर में आयोजित पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। तीन साल के बाद होने वाले इस बड़े आयोजन ने क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह भर दिया है। मैच के दिन ट्रैफिक प्लान को विशेष रूप से अनुशासित रखने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

रोहित और कोहली ने रांची में बनाए बड़े रिकॉर्ड

पहले वनडे में रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। वहीं विराट कोहली ने अपने 52वें वनडे शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को भी पार करते हुए इतिहास रच दिया। रायपुर के दर्शकों को उम्मीद है कि रांची की तरह एक बार फिर कोहली और रोहित की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी।

डेल स्टेन ने की विराट कोहली की तारीफ

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने विराट कोहली के खेल के प्रति जुनून की सराहना की। उन्होंने कहा कि 37 वर्ष की उम्र में भी कोहली मैदान पर उसी ऊर्जा और फिटनेस के साथ खेलते हैं, जैसा वह करियर की शुरुआत में करते थे। स्टेन ने दावा किया कि कोहली की मानसिक मजबूती और अनुभव उन्हें आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल करती है।

3 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे होगा मुकाबला

टीमों के अभ्यास के बाद 3 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे खेलेंगे। रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में इस मैच को लेकर उत्साह चरम पर है और प्रशासन पूरी तैयारी के साथ आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button