छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार और कार्यक्रमसुरक्षा

Indian Army रायपुर में पहली बार हथियारों और सैनिक कौशल को करेंगे प्रदर्शित 

Advertisement

रायपुर। भारतीय सेना (Indian Army) रायपुर में पहली बार अपने हथियारों और सैनिक कौशल की प्रस्तुति देंगे। जानकारी देते सीएम ने X पर लिखा, मुझे घोषणा करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार की पहल पर अक्टूबर माह में भारतीय सेना राजधानी रायपुर में पहली बार अपने हथियारों एवं सैनिक कौशल की प्रस्तुति करने जा रही है।

इस प्रर्दशनी में सेना के जवान सैन्य हथियार और सैन्य समान को प्रदर्शित करेंगे। इस प्रकार की सैन्य प्रस्तुति छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित की जाएगी। हमारे प्रदेश के युवाओं को सेना के बारे में जानने और उनके सैन्य कौशल को देखने समझने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, साथ ही राष्ट्रभक्ति व सैन्य सेवा में जाने की प्रेरणा मिलेगी।

 

 

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!