छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा प्रमोशन: 25 सब-इंस्पेक्टर बने निरीक्षक अब इन अधिकारियों को मिलेगा थानों का प्रभार, पदोन्नति सूची जारी, देखें लिस्ट..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए 25 उप निरीक्षकों (Sub-Inspector) को पदोन्नत कर निरीक्षक (Inspector) बना दिया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इन सभी अधिकारियों को जल्द ही थानेदार के तौर पर नई जगहों पर पदस्थ किया जाएगा।

प्रमोशन सूची जारी कर दी गई है, जिसमें उन सभी पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। माना जा रहा है कि प्रमोशन के बाद कई जिलों में थानेदारी का कार्यभार भी बदलेगा।

WhatsApp Image 2025 08 21 at 12.14.14 PM

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button