कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़समाचार

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची का किया गया प्रारंभिक प्रकाशन 

कवर्धा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची के संबंध में वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आयोजित किया जाता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संबंध में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को जिले के सभी 805 मतदान केन्द्रों में किया गया है, जहां सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकेंगे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के तहत् विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन, स्थानांतरण के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक जिले के विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया के 394 एवं 72-कवर्धा के 411 कुल 805 मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी एवं बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किए गए है। वे कार्यालयीन समय में सभी प्रकार के फार्म सहित मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से निर्धारित कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया गया। दावे, आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवबंर 2024, विशेष शिविर 09 नवंबर 2024 (शनिवार), 10 नवंबर 2024 (रविवार), 16 नवंबर 2024 (शनिवार) एवं 17 नवंबर 2024 (रविवार) को किया जाएगा। दावे, आपत्तियों के निराकरण की अवधि 24 दिसंबर 2024 निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा 71 पंडरिया में 159642 पुरूष मतदाता, 160033 महिला मतदाता और 319675 कुल मतदाता है। इसी तरह विधानसभा 72 कवर्धा में 166658 पुरूष मतदाता, 169425महिला मतदाता और 336083 कुल मतदाता है। जिले में 326300 पुरूष मतदाता, 329458 महिला मतदाता कुल मतदाता 655758  है।
उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष तथा अधिक उम्र के नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म-06, मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए फार्म-07, मतदाता सूची में पूर्व से दर्ज का स्थानांतरण (एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में), संशोधन (नाम, सरनेम, संबंध, उम्र, लिंग आदि में त्रुटि होने पर), डुप्लीकेट परिचय पत्र के लिए तथा विकलांगता दर्शित करने के लिए फार्म-08 में दावा-आपत्ति कर सकते है। दावा-आपत्ति लेने के लिए मतदान केन्द्रों में नियुक्त अभिहित अधिकारी द्वारा स्वीकार किये जाएंगे। नागरिक स्वयं अपने मोबाईल के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड कर या आयोग के वेबसाईट के माध्यम से दावा-आपत्ति कर सकते हैं। आवेदन करते समय अपना मोबाईल नंबर एवं आधार नंबर अवश्य दर्ज करें। जिले के विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में 394 एवं 72-कवर्धा में 411 कुल 805-मतदान केन्द्र स्थापित है। जिसकी सूची विधानसभावार, मतदान केन्द्रवार हार्डकापी की 01-01 प्रति तथा फोटोरहित इमेज पीडीएफ की साफ्ट कापी निःशुल्क सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया गया है।नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी के स्थान पर 04-अर्हता तिथियां 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन अर्हता तिथियों में पात्र 17$ आयु वर्ग के युवा भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button