छत्तीसगढ़समाचार

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर – ऑपरेशन जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया इलाके के जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी शेष है। मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।

पुलिस को पहले इनपुट मिला था कि छोटेबेठिया क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम जंगल की ओर रवाना हुई। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।

इस घटनाक्रम की पुष्टि कांकेर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने की है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है और इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

मारेडपल्ली मुठभेड़ में ढेर हुए थे नक्सली टॉप लीडर

इससे पहले 18 जून को आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित मारेडपल्ली के जंगलों में ग्रेहाउंड फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस ऑपरेशन में नक्सल केंद्रीय समिति की सदस्य रावी वेंकट चैतन्य उर्फ अरुणा, एरिया कमेटी सदस्य अंजू, और जोनल कमेटी के सदस्य गजराला रवि उर्फ उदय मारे गए थे। इसे सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्र सरकार का मिशन

केंद्र सरकार द्वारा नक्सलवाद के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2025 की शुरुआत में घोषणा की थी कि मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा। इसी रणनीति के तहत अब तक कई बड़े ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिए जा चुके हैं।

अमित शाह 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहाँ वे नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे और सुरक्षा बलों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे।

पिछले ऑपरेशनों में बड़ी सफलता

9 फरवरी 2025, बीजापुर जिले में एक बड़े ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया था।इसके कुछ समय बाद नारायणपुर जिले में हुए एक अन्य ऑपरेशन में 27 नक्सली मारे गए थे। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह अभियान अब निर्णायक मोड़ पर है और जल्द ही नक्सलवाद की कमर पूरी तरह तोड़ दी जाएगी।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!