छत्तीसगढ़समाचार

IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, गृह विभाग ने जारी की पदस्थापना सूची

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2021 बैच के आठ अधिकारियों को प्रोबेशन काल पूर्ण होने के पश्चात राज्य के विभिन्न जिलों में नई पदस्थापनाएं प्रदान की हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर तैनात किया गया है, जिनमें से अधिकांश की नियुक्ति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में की गई है।

अमन कुमार झा को बीजापुर जिले में नक्सल ऑपरेशन का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि अजय कुमार को नारायणपुर जिले में नक्सल ऑपरेशन की कमान सौंपी गई है। उदित पुष्कर को दंतेवाड़ा जिले में ASP के रूप में जिम्मेदारी दी गई है, जहां उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी।

इसी क्रम में, आकाश कुमार शुक्ला को दुर्ग जिले के बघेरा स्थित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में ASP के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं, रोहित कुमार शाह को सुकमा जिले की कमान सौंपी गई है, जो राज्य के अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों में से एक माना जाता है।

रविन्द्र कुमार मीणा को भी बीजापुर में पदस्थ किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में मजबूत पुलिस नेतृत्व सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। इसके अतिरिक्त, आकाश कुमार श्रीमाल को कांकेर और अक्षय प्रमोद साबदा को नारायणपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

इन पदस्थापनों को राज्य सरकार द्वारा आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जमीनी स्तर पर प्रशासनिक नेतृत्व को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!