छत्तीसगढ़
IPS संजय शर्मा कुम्हारी बस हादसे की करेंगे जांच
दुर्ग। कुम्हारी में मंगलवार बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। इस हादसे में 12 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, 13 लोग घायल हैं।
इनमें 7 की हालत गंभीर है। दुर्ग जिले के बस हादसे के बाद कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना के बाद जिस तरह घायलों और कुम्हारी के लोगों के बयान सामने आए हैं उसके बाद बस की फिटनेस से लेकर खदान को खुले छोड़े जाने, खराब सड़क और कंपनी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस घटना के दूसरे दिन ही स्थानीय कार्यपालिका मजिस्ट्रेट छत्तीसगढ़ डिस्टीलिरीज कंपनी पहुंचे हैं।