कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाजीवन मंत्रबोडलारेंगाखार जंगलसमाचार

कोल्ड वेव की चपेट में कबीरधाम: तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंचा, चिल्फी में ओस की बूंदों से फैली बर्फ की चादर!

Advertisement

कबीरधाम जिले में इन दिनों सर्दी ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है, जहां तापमान लगातार गिर रहा है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते कबीरधाम और विशेष रूप से चिल्फी जैसे वनांचल इलाकों में सर्दी की चपेट में आए लोग घरों में कैद हो गए हैं। इस मौसम में दिन का तापमान 15 डिग्री तक और रात का तापमान 5 डिग्री तक गिर चुका है। चिल्फी में ओस की बूंदों के कारण ऐसा लगता है जैसे बर्फ की चादर फैली हो। सर्दी का यह कहर न सिर्फ स्थानीय लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है, बल्कि पर्यटकों को भी इस क्षेत्र में खींच लाता है, जो यहां के ठंडे मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने आते हैं।

कोल्ड वेव का असर: तापमान में गिरावट
कवर्धा: उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने कबीरधाम जिले में कड़ाके की सर्दी का माहौल बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, शहरी क्षेत्र में दिन का तापमान 15 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है। वनांचल क्षेत्र में रात का तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है। इस कड़ी सर्दी से लोग घरों में ही कैद रहने को मजबूर हो गए हैं।

सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव और रजाई का सहारा
सर्दी के इस कहर से रोज कमाकर खाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। स्कूली बच्चे और दफ्तर जाने वाले लोग भी सर्द हवाओं से बचने के लिए सिर्फ धूप निकलने के बाद ही बाहर निकल रहे हैं। कई लोग सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव और रजाई का सहारा ले रहे हैं।

कोल्ड वेव की चपेट में कबीरधाम: तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंचा,  चिल्फी में ओस की बूंदों से फैली बर्फ की चादर!

चिल्फी में बर्फ की चादर जैसा दृश्य
वनांचल क्षेत्र के चिल्फी, रेंगाखार, रामपुर, और झलमला जैसे गांवों में सुबह के वक्त ओस की बूंदें जमी रहती हैं, जो दूर से देखने पर बर्फ की चादर जैसी दिखाई देती हैं। चिल्फी को मिनी शिमला के नाम से भी जाना जाता है, जहां सर्दियों में तापमान पांच डिग्री तक गिर जाता है। इस कारण यहां का मौसम पर्यटकों को भी आकर्षित करता है।

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने चिल्फी और कबीरधाम
मैकल पर्वत श्रृंखला से घिरे इस इलाके में सर्दी का असर और बढ़ गया है। इस मौसम में कबीरधाम और चिल्फी में पर्यटक भी आते हैं और इस इलाके की सर्द हवा और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!