कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

कबीरधाम पुलिस का सघन अभियान: अवैध प्रवासियों और संदिग्ध व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई

Advertisement

कवर्धा। कबीरधाम जिले में अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कबीरधाम पुलिस ने शुक्रवार को एक और बड़ी कार्रवाई की। अभियान के तहत झुग्गी-झोपड़ियों, ढाबों, निर्माण स्थलों और सड़क किनारे अस्थायी रूप से रह रहे लोगों की तलाशी ली गई। इस दौरान 25 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थानों में पूछताछ के लिए लाया गया।

अभियान का संचालन पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य (IPS) के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में किया गया। एसपी सिंह ने जेनरल परेड के बाद अभियान की कमान संभाली और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी संजय ध्रुव, कृष्ण कुमार चंद्राकर, आशीष शुक्ला सहित जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

WhatsApp Image 2025 05 23 at 2.48.59 PM

पुलिस टीम ने नया पुलिस लाइन से लेकर चिल्फी और मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित धवईपानी तक फैले क्षेत्रों में गहन जांच की। पकड़े गए अधिकांश लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के निवासी पाए गए, जिनके पास वैध दस्तावेज़ नहीं थे और जो फर्जी पहचान पर लंबे समय से जिले में रह रहे थे।

इससे पहले 13 मई को भी इसी तरह की कार्रवाई में 18 लोगों के खिलाफ BNSS की धाराओं 128, 126, 135(3) और 170 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे।

पुलिस अभियान के मुख्य उद्देश्य

  • सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को मजबूत करना

  • बिना सत्यापन के रह रहे प्रवासियों की पहचान

  • फर्जी दस्तावेज़ों पर रहने वाले व्यक्तियों की धरपकड़

  • जनसुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द में बाधा डालने वालों पर नियंत्रण

  • अपराधियों के छिपने वाले ठिकानों का सफाया

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कबीरधाम में अब कोई भी व्यक्ति बिना वैध दस्तावेज़ या फर्जी नाम-पते से नहीं रह सकेगा। सत्यापन प्रक्रिया अनिवार्य है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस की नागरिकों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध किरायेदार, मज़दूर या दुकानदार है जिसकी पहचान स्पष्ट नहीं है या सत्यापन नहीं हुआ है, तो इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!