कवर्धा कलेक्ट्रेट को धमकी : कश्मीर से भेजे गए ईमेल में दोपहर ढाई बजे तक कार्यालय उड़ाने की चेतावनी, प्रशासन में हड़कंप

कवर्धा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से दी गई है, जो कश्मीर से भेजा गया बताया जा रहा है। ईमेल में दोपहर 2:30 बजे तक की समयसीमा देते हुए हमले की चेतावनी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में तमिलनाडु से संबंधित कुछ उल्लेख भी किए गए हैं, जिससे इसकी गंभीरता और जटिलता और बढ़ गई है। जैसे ही यह सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। कलेक्टर कार्यालय और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है।
पुलिस विभाग ने ईमेल की सत्यता की जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल को इस मामले में लगाया गया है ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है और आम जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।
फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है और सुरक्षा कारणों से कलेक्टरेट परिसर में आम लोगों की आवाजाही पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है।