कवर्धा: घरेलू विवाद में बुजुर्ग माता-पिता पर हमला, आरोपी बेटे की गिरफ्तारी
कवर्धा। कवर्धा जिले के ग्राम गोछिया में घरेलू विवाद के चलते हत्या के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया। प्रार्थी त्रिलोचन उईके (60) ने थाना कवर्धा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र मुकेश उईके (38) ने खाना न देने की बात पर गुस्से में आकर उसकी पत्नी निर्मला बाई (55) पर बांस के डंडे से जानलेवा हमला किया। इस हमले में निर्मला बाई के सिर पर गंभीर चोट आई।
बीच-बचाव करने गए त्रिलोचन उईके पर भी आरोपी ने हमला कर उनके सिर और हाथ में चोटें पहुंचाई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में उप निरीक्षक संतोष ठाकुर, प्रधान आरक्षक हरिशंकर सुमन, जितेंद्र साहू, और आरक्षक गीता श्रीवास एवं मिथुननाथ योगी शामिल थे।
टीम ने 08 दिसंबर को ग्राम भाटकुंडेरा और धरमगढ़ के बीच खेतों में घेराबंदी कर आरोपी मुकेश उईके को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।