कवर्धा : पड़ोसी ने उड़ाए ₹2 लाख नकद और सोने के आभूषण, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा। भीकुडिया (धमकी) में दिनदहाड़े घर से नकदी और आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पड़ोसी राजेन्द्र निर्मलकर उर्फ रानू निर्मलकर (28) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके पास से ₹2 लाख नगद, सोने के झुमके और सोने की पत्तियाँ बरामद हुईं।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
पीड़ित मालिकराम साहू की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। डॉग स्क्वाड “Scrappy” (जर्मन शेफर्ड) की मदद से आरोपी तक सुराग मिला। आरोपी ने कबूल किया कि उसने उधारी चुकाने के लिए चोरी की योजना बनाई थी।
आरोपी से बरामद
₹2 लाख नगद
सोने के झुमके (2 नग) और सोने की पत्तियाँ (5 नग)
अपराध में प्रयुक्त पेचकस
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
SP धर्मेंद्र सिंह (IPS), ASP पुष्पेंद्र बघेल, SDOP कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देश पर थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी मनीष मिश्रा समेत टीम ने 24 घंटे में मामले को सुलझाया। डॉग स्क्वाड “Scrappy” की अहम भूमिका रही, जिसने आरोपी तक पहुंचने में मदद की।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।