कवर्धाकबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

Kawardha News : ​रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से डिप्टी सीएम के भांजे की मौत, सीएम ने जताया शोक

कवर्धा Kawardha News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू की रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई। लगभग 16 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों को तुषार का शव झरने से बरामद किया।

RaniDahra Waterfall Accident

रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से हुई मौत

रविवार को फ्रेंडशिप डे के दिन 21 साल का तुषार साहू अपने 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिले के रानी दहरा वाटरफॉल घूमने गया था। दोस्तों के साथ नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। सभी दोस्त नहा कर बाहर आ गए लेकिन तुषार काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आया, सभी उसे ढूंढने निकले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि लापता युवक डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा है। तुरंत गोताखोरों को बुलाया गया और तुषार की तलाश शुरू की गई।

RaniDahra Waterfall Accident

रविवार देर रात तक तुषार का कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद सोमवार सुबह रायपुर से 2 हेलीकॉप्टर में SDRF की टीम रानीदहरा पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तुषार साहू की लाश चट्टान में फंसीं मिली। बोड़ला थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि शव को पानी से बाहर निकलकर बोड़ला में पोस्टमॉर्टम कराया गया और बॉडी को बेमेतरा रवाना किया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

गौरतलब है कि बोड़ला ब्लॉक में स्थित रानीदहरा वॉटरफॉल करीब 80 फ़ीट ऊंचा है। ऐसे में इसे वहां का बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है और वहां भारी संख्या में लोग घूमने आते हैं। टूरिज्म के लिए फेमस रानी दहरा जलप्रपात में हादसे भी बहुत होते हैं। पिछले साल भी इस जगह 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी।

सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के भांजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई। घटना से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति.’

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!