छत्तीसगढ़विविध ख़बरेंसमाचार
कोरगुड़ा। स्कूल की छत गिरन से चार छात्र गंभीर रूप से घायल , तुरंत कार्रवाई करते जिला शिक्षा अधिकारी ने किया प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक को सस्पेंड
स्थानीय विधायक अनिला भेड़िया ने घटना पर गंभीर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
बालोद: कोरगुड़ा स्कूल की छत गिरने की घटना में जिला शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक को सस्पेंड कर दिया है। इस हादसे में बुधवार को पढ़ाई के दौरान छत गिरने से चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
स्थानीय विधायक अनिला भेड़िया ने घटना पर गंभीर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए थे। घटना के बाद शिक्षा विभाग की टीम ने मौके पर जाकर स्कूल का निरीक्षण किया और जाँच की। इस जाँच के आधार पर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।