छत्तीसगढ़

कोटवार ने महिला पूर्व सरपंच पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, VIDEO:बिलासपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर गुंडागर्दी; गुस्साए लोगों ने घेरा थाना, केस दर्ज

Advertisement

बिलासपुर के तखतपुर थाना इलाके में ग्राम बीजा के कोटवार की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। जमीन पर कब्जा करने को लेकर कोटवार ने महिला को ट्रैक्टर से कुचल दिया, साथ ही जमकर मारपीट भी की। महिला बालका कोल गांव की सरपंच रह चुकी है।

वीडियो साफ-साफ मारपीट और ट्रैक्टर से कुचलने का मंजर देखा जा सकता है। महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कोटवार वीरेंद्र रजक गांव की आबादी जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था। मारपीट के बाद पुलिस ने कोटवार समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

विवाद के दौरान पूर्व सरपंच के परिवार के साथ जमकर मारपीट भी की गई।
विवाद के दौरान पूर्व सरपंच के परिवार के साथ जमकर मारपीट भी की गई।

कोटवार के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज

घटना का वीडियो सामने आने के बाद परिजन और गांववालों ने कोटवार वीरेंद्र रजक की जमकर पिटाई की। आक्रोशित लोगों ने घटना को लेकर तखतपुर थाने का घेराव भी कर दिया। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कोटवार वीरेंद्र रजक के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है।

पूर्व सरपंच बालका कोल को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है।
पूर्व सरपंच बालका कोल को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है।

गांव की आबादी भूमि पर कब्जा करने पहुंचा था कोटवार

ग्राम पंचायत बीजा की जिस आबादी जमीन (ऐसी भूमि जो किसी व्यक्ति या समूह की नहीं होती) पर कोटवार वीरेंद्र रजक कब्जा करने ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था, उस पर गांव के कोल परिवार का 25 साल से कब्जा है, जिसमें वो खेती कर रहे हैं। इसी जमीन पर कोटवार अपना कब्जा जमाना चाहता था।

इसी मंसूबे से वह ट्रैक्टर से जोताई कर रहा था। इसकी जानकारी लगने पर कोल परिवार विरोध करने पहुंचा तो विवाद शुरू हो गया।

घटना में पूर्व सरपंच की रिश्तेदार अलका कोल को भी चोटें आई हैं।
घटना में पूर्व सरपंच की रिश्तेदार अलका कोल को भी चोटें आई हैं।

ट्रैक्टर के कुचलने से पूर्व सरपंच समेत दो घायल
विवाद के दौरान ट्रैक्टर के कुचलने से पूर्व सरपंच बालका कोल के साथ ही उसकी रिश्तेदार अलका कोल भी घायल है। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।

प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस
इस विवाद के बाद गुसाए लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई करने की बजाय ग्रामीणों को समझाइश देती रही। जिससे नाराज लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इससे हरकत में आई पुलिस ने आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक उसके दो बेटों और भतीजे पर केस दर्ज कर लिया है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!