विविध ख़बरें

पानी बंटवारे की रंजिश में दरिंदगी: 9 आरोपियों ने व्यक्ति को निर्वस्त्र कर 1 किलोमीटर घसीटा, पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

सक्ती। डभरा थाना क्षेत्र के बगरेल गांव में पानी बंटवारे और पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। आरोप है कि गांव के 9 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को घर से निकालकर निर्वस्त्र घसीटा और बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी कर ली है।

घटना कैसे हुई

मृतक सर्वेदास महंत अपने घर के पास स्थित सरकारी बोर का स्टार्टर बदलकर पंप चालू कर रहे थे। वर्ष 2023 में पंच रहते हुए उन्होंने इस बोर का निर्माण करवाया था। पानी के बंटवारे को लेकर उनके दूर के रिश्तेदारों से पहले भी विवाद हो चुका था।
इसी रंजिश के चलते आरोपी पीलादास महंत, रोहिदास महंत, सुफल दास महंत, चमरू दास महंत, कृष्णा दास महंत, मन्नू दास महंत, कमल दास महंत, दुर्जन दास महंत और सुनील दास महंत हथियार लेकर उनके घर पहुंचे। आरोपियों ने घर का दरवाजा और खिड़की तोड़कर सर्वेदास, उनकी पत्नी कांति बाई और बेटे विमल दास महंत पर हमला कर दिया।

निर्वस्त्र घसीटकर की गई हत्या

हमले के दौरान आरोपियों ने सर्वेदास को निर्वस्त्र कर करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा और लाठी, डंडे व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। गंभीर चोट लगने से सर्वेदास की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे ने बचाने की कोशिश की तो उसके सिर पर भी चोट पहुंचाई गई।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपियों से पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार करने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले में धारा 103(1), 332(बी), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2) और 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button