

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने एक अहम प्रशासनिक निर्णय लेते हुए प्रदेशभर में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए हैं। इस तबादला सूची में कुल 183 नाम शामिल हैं, जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO), जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), शिक्षक और अन्य शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी शामिल हैं।
यह सूची स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की गई है। तबादलों के तहत कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भी बदला गया है, जिससे इन जिलों में प्रशासनिक कार्यप्रणाली में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
शिक्षा विभाग का यह निर्णय राज्य में शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता और संसाधनों के बेहतर वितरण के उद्देश्य से लिया गया है। इस कदम से जहां एक ओर शिक्षकों और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय स्तर पर शिक्षा व्यवस्था में ताजगी और सुधार की उम्मीद है।