राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

महाकुंभ से निकले अनेक अमृत: पीएम मोदी का संसद में संबोधन, ‘मैं नहीं हम’ की भावना पर दिया जोर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (18 मार्च) को संसद में बजट सत्र के दौरान ‘प्रयागराज महाकुंभ’ पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन देश की एकता और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बना, जिसमें ‘मैं नहीं हम’ की भावना से लाखों श्रद्धालु संगम तट पर जुटे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, “महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं। एकता का अमृत इसका पवित्र प्रसाद है। देश के हर क्षेत्र से आए लोग इसमें एकजुट हुए और विविध भाषाओं व संस्कृतियों के बीच ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना साकार हुई।”

राष्ट्र निर्माण की दिशा में महाकुंभ की भूमिका

पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजन न केवल राष्ट्रीय चेतना को जागृत करते हैं बल्कि देश के नए संकल्पों को भी मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, “महाकुंभ ने उन शंकाओं और आशंकाओं को भी जवाब दिया है, जो भारत की क्षमताओं को लेकर किसी के मन में हो सकती थीं। इस आयोजन ने पूरे विश्व के सामने भारत के विराट स्वरूप को प्रदर्शित किया।”

आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक आयोजन

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन ने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा, “देश ऐसे ही क्षणों से प्रेरणा लेकर अगले 1000 वर्षों तक अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और सशक्त करता रहेगा।”

मॉरिशस तक पहुंचा महाकुंभ का प्रभाव

पीएम मोदी ने बताया कि हाल ही में मॉरिशस यात्रा के दौरान वे त्रिवेणी संगम का पावन जल लेकर गए थे और उसे वहां के गंगा तालाब में अर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह भारत की आध्यात्मिक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का वैश्विक विस्तार दर्शाता है।

आध्यात्मिक चेतना और भक्ति आंदोलन की तुलना

महाकुंभ के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जिस प्रकार गंगा को धरती पर लाने के लिए महाप्रयास हुआ था, उसी तरह इस भव्य आयोजन में भी अपार ऊर्जा और भक्ति भावना देखने को मिली।” उन्होंने भक्ति आंदोलन, स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम, भगत सिंह की शहादत और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ‘दिल्ली चलो’ जैसे आह्वानों का उल्लेख करते हुए इसे राष्ट्र को प्रेरित करने वाले क्षण बताए।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!