राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमछत्तीसगढ़समाचार

सांसद संतोष पांडेय का कांग्रेस पर हमला, बोले- शाह पर की गई बघेल की टिप्पणी शर्मनाक और संस्कारहीन

कांग्रेस पर बरसे सांसद संतोष पांडेय, बोले- उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी माओवादी सोच से प्रेरित

Advertisement

कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद संतोष पांडेय ने INDI गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को नक्सलवाद समर्थक बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि भूपेश बघेल ने अपनी पूरी सरकार को कोयला, शराब, पीएससी, डीएमएफ, महादेव सट्टा एप समेत अनेक घोटालों में झोंक दिया। अनेक नेता, अधिकारी, दलाल जेल में बंद हैं। बघेल और उनकी सरकार ने कभी बस्तर के आदिवासियों की फिक्र तक नहीं की, आज सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाने वाली कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल भाषा की मर्यादा तक भुला बैठे हैं। सांसद पांडेय ने कहा कि कांग्रेसनीत इंडी गठबंधन ने आज एक ऐसे व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जो माओवादी विचारधारा से प्रेरित हैं और सलवा जुडूम के खिलाफ दिया गया उनका निर्णय बस्तर और बस्तर के आदिवासियों के विरोध में रहा। यहाँ तक कि रेड्डी का फैसला प्रदेश के कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ रहा।

उन्होंने स्व. महेन्द्र कर्मा, स्व. नन्दकुमार पटेल आदि झीरम नक्सली हिंसा में शहीद कांग्रेस नेताओं का स्मरण करते हुए कहा कि यदि सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला नहीं आता तो प्रदेश में नक्सलवाद तो बहुत पहले ही खत्म हो जाता। रेड्डी ने तब नक्सलियों के कार्य को क्रांतिकारी तक बताया। भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में इतने महत्वपूर्ण पद के लिए ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना यकीनन देश के लिए चिंता का विषय है। सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति प्रयुक्त भाषा पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा न केवल राजनीतिक, अपितु पारिवारिक संस्कारहीनता की परिचायक है। उन्होंने भूपेश बघेल के पिता की सनातन विरोधी टिप्पणियों और भ्रष्टाचार के मामले में बेटे की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सूपा बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसके बहत्तर छेद। बेदाग छवि के धनी लौहपुरुष सदृश्य केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने उपराष्ट्रपति पद के कांग्रेस प्रत्याशी रेड्डी को लेकर जो भी कहा है, वह एकदम सही है। कांग्रेस और बघेल के कथन को प्रदेश की जनता गम्भीरता से कतई नहीं लेती। वीभत्स हिंसा करके आदिवासियों का खून बहाने वाले माओवाद प्रेरित उग्रवादी कर रहे हैं और कांग्रेस उनकी समर्थन कर रही है।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!