छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
IAS Transfer: दुर्ग-धमतरी कलेक्टर के साथ रायपुर में नगर निगम कमिश्नर और जिला पंचायत CEO बदले!

IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसके तहत दुर्ग के कलेक्टर बदले गए हैं, साथ ही रायपुर नगर निगम कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ के पदों पर भी नए अधिकारियों की नियुक्ति हुई है।
आदेश के मुताबिक, IAS अभिजीत सिंह को दुर्ग का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि IAS अबिनाश मिश्रा को धमतरी का कलेक्टर बनाया गया है। इसी क्रम में IAS विश्वदीप को रायपुर नगर निगम का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, IAS कुमार विश्वरंजन को रायपुर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) बनाया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी इस आदेश के साथ कई अन्य अधिकारियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है।