छत्तीसगढ़
CG में पुलिस इनफॉर्मर की हत्या
नारायणपुर । पिछले माह हुए एनकाउंटर के बाद नक्सलियों का गांव में तांडव मचाया है। पुलिस मुखबिरी के नाम पर फिर एक को मौत के घाट उतार दिया। अबूझमाड़ के थुलथूली पंचायत के गायता चैतूराम मंडावी की हत्या कर दी।वारदात को अंजाम देने बुधवार को बड़ी संख्या में नक्सली पहुंचे थे। सात जून को इस इलाके में पुलिस ने छह नक्सलियों को मार गिराया था। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए पर।