छत्तीसगढ़अपराध (जुर्म)समाचारसुरक्षा

रायपुर में नक्सली दंपत्ति गिरफ्तार, पहचान बदलकर छिपे शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़

Advertisement

रायपुर। बस्तर में लगातार चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के बीच राजधानी रायपुर में पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांठा इलाके से महिला नक्सली समेत दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों लंबे समय से नाम और पहचान बदलकर किराए के मकान में रह रहे थे।

पहचान बदलकर छिपे थे नक्सली

गिरफ्त में आई महिला नक्सली की पहचान कमला कुरसम (27) और उसके पति रमेश उर्फ जग्गू कुरसम (28) के रूप में हुई है। दोनों बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस की मानें तो यह दंपत्ति पिछले महीने ही चंगोराभांठा के जिस घर में रह रहा था, वहां अस्पताल में इलाज का हवाला देकर किराये पर मकान लिया था। जांच के दौरान जब्त किया गया आधार कार्ड भी फर्जी निकला है।

जंगल से भागकर पहुंची राजधानी

सूत्रों के अनुसार, कमला कुरसम पहले बस्तर संभाग के गंगालूर क्षेत्र में सक्रिय थी। बताया जाता है कि जिस क्षेत्र में वह काम कर रही थी, वहां हुए एक मुठभेड़ में उसका कमांडर मारा गया। इसके बाद कमला रायपुर आ गई और घरेलू कामकाज कर अपनी पहचान छिपाने लगी। पुलिस को संदेह है कि वह रायपुर में रहते हुए लगातार नक्सल संगठन को सूचनाएं भेजती रही और शहरी नेटवर्क को मजबूत करने का काम करती रही।

पति ने भी बदला रूप, करता था ड्राइवरी

कमला का पति रमेश उर्फ जग्गू भी राजधानी में रहकर बड़े घरों में नौकरी और ड्राइवरी का काम करता रहा। पुलिस को आशंका है कि दोनों पति-पत्नी इन कामों के आड़ में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को सक्रिय करने और बस्तर व तेलंगाना में छिपे नेताओं तक खुफिया जानकारी पहुंचाने का काम कर रहे थे।

स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं

गौरतलब है कि राजधानी पुलिस को इस गिरफ्तारी की कोई जानकारी पहले से नहीं थी। यहां तक कि एसआईए द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना भी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई। यह स्थिति उस आदेश पर भी सवाल खड़ा करती है जिसमें मकान मालिकों को अपने किरायेदारों की जानकारी थानों में दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि यह प्रक्रिया सही ढंग से पालन हुई होती तो दोनों की गिरफ्तारी पहले ही संभव हो सकती थी।

कड़ी पूछताछ से खुल सकते हैं और राज

फिलहाल एसआईए दोनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी में नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर और भी बड़े रहस्य सामने आ सकते हैं। पुलिस इस बात की तहकीकात में जुटी है कि दोनों नक्सली रायपुर में किस उद्देश्य से छिपकर रह रहे थे और उनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Advertisement

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!