नक्सलियों की खैर नहीं ! छत्तीसगढ़ में NIA का बड़ा एक्शन, सामानों के साथ फिर दो को दबोचा
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में बीजेपी नेताओं की हत्या, माओवादी की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी के मामले में NIA (National Investigation Agency) की टीम बड़ा एक्शन ले रही है. तीन दिनों से बस्तर के अलग-अलग ठिकानों में दबिश दे रही है. अब कांकेर के जिले के धुर नक्सल प्रभावित अलग-अलग गांवों में टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है. शुक्रवार को दिनभर यह कार्रवाई चलती रही. एनआईए की टीम ने दो लोगों को आपत्तिजनक सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जाएगी. इसके बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
यहां पहुंची टीम
एनआईए ने सीपीआई (माओवादी) की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी मामले में नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर तलाशी ली. टीम शुक्रवार को कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव सुदूरवर्ती गांवों मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालमारी पहुंची.
यहां आधा दर्जन स्थानों पर गहन तलाशी लेकर कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये की नकदी के साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए. इतना ही नहीं इस इलाकों से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. एनआईए की इस कार्रवाई के बाद बस्तर में हड़कंप मचा हुआ है.
नारायणपुर में भी दी थी दबिश
एनआईए की टीम ने दो दिन पहले नारायणपुर जिले के नक्सल इलाकों में दर्जन भर ठिकानों पर दबिश दी थी. यहां भाजपा नेता की हत्या के मामले में जांच करने के लिए टीम पहुंची. यहां हो रही कार्रवाई के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. बस्तर के अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सलियों ने सालभर के अंदर आधा दर्जन से जयादा भाजपा नेताओं की हत्या की है.