छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ सियासत गरमाई: अजय चंद्राकर बोले- कांग्रेस खत्म होने की कगार पर, बघेल बोले- पार्टी ने इन्हें कर दिया किनारे

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज सीएम हाउस का घेराव करेगी। इस दौरान कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। मामले को लेकर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का बयान देते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी जिंदा रहने की कोशिश कर रही है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी चंद्राकर को आड़े हाथों लेते हुए हमला किया।

अजय चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस को ज़िंदा रहना और ज़िंदा देखना भी हैं, इसके लिए ये सब उपक्रम हैं,मेरी सहानुभूति कांग्रेस के कोशिशों के साथ हैं, विपक्ष की भूमिका निभाते रहे हैं। ऐसा हैं कि बड़े नेता कांग्रेसी मानते हैं, बड़े नेता हैं नहीं कोई, जितनी परिवारवादी पार्टियां हैं। सब परिवार के मुखिया हैं, जननेता थोड़ी ना हैं कोई भी।

चंद्राकर ने कांग्रेस से किया सवाल 

कांग्रेस की संविधान बचाओ अभियान को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा-जो भी विषय में निकाल रहे,पहले ये बताए कि अपने कार्यकाल में कितने बार संविधान में संशोधन किया। अपातकाल किसने लगाया, मानव अधिकार को सस्पेंड किसने किया। 43 डिग्री में घर से निकल के तो बताए ये,पेपर में छपवा लेने से थोड़ी ना होता हैं। अचानक अंबेडकर जी के प्रति प्रेम का कारण क्या हैं, कैसे उमड़ रहा हैं। कांग्रेस के दृष्टिकोण में अचानक बदलाव कैसे हो गया ये भी बताना चाहिए।

राहुल गाँधी को पीएम बनाना कांग्रेस का एजेंडा 

भाजपा की जन जागरण अभियान, विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- वक़्फ़ बोर्ड संशोधन नवाचार है, जब भी कोई नवाचार होता हैं इस देश में कुछ भी करो तो भेड़िया आया भेड़िया चिल्लाने लगते हैं। इसके आगे का नारा मालूम ही नहीं हैं। कांग्रेस का एजेंडा हैं राहुल गांधी को पीएम बनाना, नरेंद्र मोदी का एजेंडा हैं विकसित भारत, दोनों में बेसिक डिफरेंस हैं, इसलिए कांग्रेस को सफलता नहीं मिल रही हैं।

पूर्व सीएम ने सीएम साय को संविधान पढ़ने की दी नसीहत 

सीएम साय के बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। पूर्व सीएम ने कहा-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को संविधान पढ़ लेना चाहिए। आदिवासी को हिंदू बताने से उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा। वहीं बघेल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा की गरिमा बढ़ाता है। छत्तीसगढ़ में अनेक बिल को राज्यपाल रोककर रखे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिल पर कुंडली मारकर बैठे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उपराष्ट्रपति को तकलीफ क्यों है।

प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है – पूर्व सीएम 

कांग्रेस के मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- आज प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है, उनके बड़े नेता खुद पत्र लिख रहे है। बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र लिखकर कहा है पुलिस बल बढ़ाए, तो वो भी हालात जानते हैं। सरकार खुद मान रही है उनके कंट्रोल में कुछ नहीं है। इसलिए कांग्रेस जनता के हित में ये प्रदर्शन कर रही है।

अजय चंद्राकर को पार्टी ने दरकिनार किया- पूर्व सीएम 

अजय चंद्राकर के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा- दूध में पड़ी मक्खी की तरह अजय चंद्राकर को पार्टी ने दरकिनार किया। मंत्रिमंडल विस्तार की आस लगाए बैठे थे। पार्टी ने उन्हें साइड लाइन कर दिया। पहले अपने आसपास उन्हें ध्यान से देख लेना चाहिए। फिर कांग्रेस के बारे में बात करनी चाहिए।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!