छत्तीसगढ़

शिक्षा विभाग का एक कर्मचारी से 80 लाख की ठगी, मुनाफे के लालच में गंवा बैठा पैसा

Advertisement

बिलासपुर। भारी मुनाफे के लालच में शिक्षा विभाग का एक कर्मचारी 80 लाख रुपये की

उसका फोन बंद बताने लगा। ठगी का एहसास होने पर उसने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, साइबर क्राइम की धारा 66 डी व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

ठगी का शिकार हो गया। साइबर सेल ने उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाजपेयी कैसल मंगला के वीरेंद्र कुमार देवांगन (63 वर्ष) शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैं। उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया जिसने खुद को लाइफ इंश्योरेंस कंपनी हैदराबाद का सीईओ बताया। फोन करने वाले ने बताया कि आपने जो रकम बीमा में लगाई है, उसे आपके एजेंट ने इक्विटी में डाल दिया है, जिससे आपको बड़ा नुकसान हो रहा है और फायदा एजेंट के खाते में जा रहा है।

यदि एजेंट का नाम और कोड हटा देंगे और अपना नाम डाल लेंगे तो मुनाफा आपके खाते में आएगा। कोड हटाने के नाम पर फोन करने वाले ने पहले 22 हजार 700 रुपये एक खाते में ऑनलाइन जमा कराए। इसके बाद जीएसटी चार्ज, टीडीएस चार्ज, सर्विस चार्ज आदि के नाम पर उसने धीरे-धीरे 78 लाख 85 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद फोन करने वाले से संपर्क नहीं हुआ।

उसका फोन बंद बताने लगा। ठगी का एहसास होने पर उसने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, साइबर क्राइम की धारा 66 डी व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!