अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़समाचार

सगाई से पहले युवक हनी ट्रैप का शिकार, खेत में बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, 17 लाख की मांगी फिरौती

Advertisement

जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को फेसबुक के माध्यम से हनी ट्रैप में फंसा कर उससे 17 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर की है।

पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 वर्षीय किशन साहू की फेसबुक पर आयशा बेगम नामक युवती से जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और बातचीत बढ़ने लगी। इसी दौरान 12 जून की रात आयशा ने किशन को खेत में मिलने के लिए बुलाया, जहां पहले से मौजूद उसके साथियों ने किशन का अश्लील वीडियो बना लिया।

वीडियो के आधार पर आरोपियों ने किशन के पिता से 17 लाख रुपये की फिरौती मांगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने महज 6 घंटे में कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

14 जून को होनी थी सगाई

बताया जा रहा है कि किशन साहू की सगाई 14 जून को निर्धारित थी। घटना के समय से कुछ ही दिन पहले यह मामला सामने आया, जिससे परिवार में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। पीड़ित परिवार स्थानीय स्तर पर छोटा-मोटा कारोबार करता है।

पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर नए लोगों से मित्रता करने में सतर्कता बरतना बेहद आवश्यक है।

पुलिस की अपील: ऑनलाइन मित्रता में बरतें सतर्कता

जांजगीर-चांपा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत करते समय सावधानी बरतें और ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यवहार की तुरंत सूचना पुलिस को दें। हनी ट्रैप जैसे मामलों में त्वरित सूचना और कार्रवाई ही पीड़ित को बड़ी क्षति से बचा सकती है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!