कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापंडरियाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

पहलगाम आतंकी हमला: मानवता पर सबसे क्रूर हमला, आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा – पंडरिया विधायक भावना बोहरा

कवर्धा जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले ने न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस निर्मम हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिनमें महिलाएं, नवविवाहित जोड़े, मासूम बच्चे, एक वायुसेना के जवान और छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी दिनेश मिरानिया शामिल हैं।

आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ माना जाता है। आतंकियों ने भारतीय सेना की नकली वर्दी पहनकर लोगों को रोका और उनका धर्म पूछकर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। यह कृत्य न केवल भारतीय कानून व्यवस्था बल्कि मानवता पर भी एक सीधा और निंदनीय हमला है।

घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों से भेंट कर संवेदनाएं प्रकट कीं। श्री शाह ने सेना और सुरक्षाबलों को निर्देश दिया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए और जल्द से जल्द उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। सेना ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

इस हृदयविदारक घटना को लेकर पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। छत्तीसगढ़ की पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इस आतंकी हमले की तीव्र निंदा की और इसे “कायरता की पराकाष्ठा” बताया। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर किया गया आतंकी हमला न केवल एक कायरतापूर्ण हरकत है, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य भी है। किसी व्यक्ति का धर्म पूछकर उसकी हत्या करना सभ्य समाज में कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता। हमें विश्वास है कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी और हमारे वीर सैनिक इन आतंकियों को उनकी सही जगह जरूर पहुंचाएंगे।

विधायक भावना बोहरा ने इस हमले में रायपुर निवासी दिवंगत दिनेश मिरानिया के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह नुकसान छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय है और राज्य की जनता इस शोक की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में जिस तरह शांति और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं, वह पाकिस्तान और उसके पोषित आतंकी संगठनों को रास नहीं आ रहा है। इसलिए वे बार-बार इस प्रकार के कायरतापूर्ण हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

विधायक भावना बोहरा ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन वहां की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और ऐसे हमलों के माध्यम से वहां डर और भ्रम का माहौल बनाकर पर्यटन और सामान्य जनजीवन को बाधित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा पहले पत्थरबाजी, फिर धार्मिक उन्माद फैलाकर दंगे और अब नकली वर्दी पहन निर्दोषों की हत्या – ये सब आतंकवाद की वही मानसिकता है जिसे भारत अब किसी भी रूप में सहन नहीं करेगा। सेना और सुरक्षा बल हर मोर्चे पर तैयार हैं और आतंकियों को उनकी ‘जन्नत’ जल्द दिखाई जाएगी।

विधायक भावना बोहरा ने देशवासियों से संयम बनाए रखने और राष्ट्रीय एकता को और मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट रहने का है। भारत आतंकवाद के खिलाफ कभी नहीं झुका है और न कभी झुकेगा। हम शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। दोषियों को सजा और पीड़ितों को न्याय दिलाकर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!