पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सहसपुर लोहारा में की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

कवर्धा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा में विकास कार्यों और जनसमस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनपद सदस्य उपस्थित रहे। विधायक बोहरा ने स्पष्ट रूप से कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास और जनता को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से मिलना चाहिए।
विधायक भावना बोहरा ने सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर कर कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत हुए सर्वे के आधार पर कार्य प्रारंभ करने, हितग्राहियों की सूची शीघ्र तैयार करने तथा पात्र हितग्राहियों को क़िस्त की राशि जल्द वितरित करने पर जोर दिया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत एवं मरम्मताधीन सड़कों को शीघ्र पूर्ण करने, जल आवर्धन योजना के अंतर्गत जल संकट वाले ग्रामों में प्राथमिकता के आधार पर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने और बिजली कनेक्शन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की भी चेतावनी दी।
विधायक भावना बोहरा ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल और सिंचाई जल आपूर्ति सुदृढ़ करने, लो वोल्टेज की समस्या दूर करने, झुके तारों को दुरुस्त करने, और स्कूलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही जर्जर स्कूल भवनों के जीर्णोद्धार, शौचालय निर्माण, पाठ्यपुस्तक और गणवेश की समय पर आपूर्ति एवं सेनेटरी पैड वितरण की नियमित व्यवस्था की समीक्षा की गई।
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी सुधार पर चर्चा हुई। विधायक ने स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों की उपलब्धता, तालाबों और नालियों की सफाई, सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देश जारी किए। बैठक में राशन दुकानों के निरीक्षण, पात्र हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने और विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु समय-समय पर शिविर आयोजित करने की बात भी कही गई।
विधायक भावना बोहरा ने कहा, “ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि हर नागरिक को शासन की योजनाओं का लाभ मिले और हम भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी प्रशासन के माध्यम से विकास कार्यों को गति दें। क्षेत्र की जनता के सहयोग से हम अपने विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विकास मॉडल के रूप में स्थापित करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि किसानों, महिलाओं, विद्यार्थियों और आम नागरिकों के हित में उठाए गए कदमों का सकारात्मक प्रभाव जमीन पर दिख रहा है।