विविध ख़बरें

PM बोले-140 करोड़ भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की:तिरुपति मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे; तेलंगाना में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

सोमवार सुबह तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए जाते PM मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वे यहां भगवान वेंकटेश्वर की विशेष पूजा में शामिल हुए। PM ने तिरुपति मंदिर की अपनी तस्वीरें पोस्ट करके लिखा- ‘तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’

PM 3 दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं। इस बीच कल (26 नवंबर) रात वे तिरुपति पहुंचे। PM की यात्रा के मद्देनजर तिरुपति देवस्थानम ने घोषणा की है कि 27 नवंबर को VIP दर्शन रद्द रहेगा।

तिरुमाला से निकलने के बाद PM मोदी दोपहर 12:45 बजे महबूबाबाद और 2:45 बजे करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे हैदराबाद में मेगा रोड शो भी होगा, जिसके बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।modii2 1701057090

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!