छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

PM मोदी पहुंचे रायपुर: एयरपोर्ट पर राज्यपाल, अमित शाह, डॉ. रमन सिंह और सीएम साय ने किया स्वागत

डीजीपी–आईजी सम्मेलन में शामिल होने दो दिन तक छत्तीसगढ़ में रुकेंगे प्रधानमंत्री

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम करीब पौने आठ बजे रायपुर पहुंचे, जहां माना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के आगमन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कृषि मंत्री रामविचार नेताम, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

PM मोदी छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शुरू हुए डीजीपी–आईजी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं। यह सम्मेलन देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक माना जाता है, जिसमें शीर्ष पुलिस अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर रणनीतिक मंथन किया जाता है।

तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहकर सम्मेलन की विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। शुक्रवार रात रायपुर पहुंचने के बाद वे सीधे नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस के लिए रवाना हो गए, जहां उनके रुकने की व्यवस्था की गई है।

शनिवार को प्रधानमंत्री सुबह 8:15 बजे से रात 8:30 बजे तक सम्मेलन की प्रमुख बैठकों में शामिल होंगे। इन बैठकों में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद से निपटने की रणनीति, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार का उद्देश्य इस सम्मेलन के माध्यम से “सुरक्षित भारत” के निर्माण के लिए एक दीर्घकालिक और प्रभावी रोडमैप तैयार करना है।

रविवार को सम्मेलन का करेंगे समापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को डीजीपी–आईजी सम्मेलन का औपचारिक समापन करेंगे। यह सम्मेलन देशभर के पुलिस महानिदेशकों, महानिरीक्षकों और सुरक्षा विशेषज्ञों को एक साझा मंच पर लाकर सुरक्षा नीतियों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री का यह प्रवास राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button