छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

तीन दिवसीय दौरे पर आज छत्तीसगढ़ आएंगे PM नरेंद्र मोदी, रायपुर में DGP–IGP कॉन्फ्रेंस का आगाज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज से तीन दिनों तक राष्ट्रीय सुरक्षा चर्चाओं का केंद्र बनने जा रही है। यहां 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाली 60वीं DGP–IGP कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, NSA अजीत डोभाल और देशभर की सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत और सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं।

शाम 7 बजे रायपुर आएंगे प्रधानमंत्री, स्पीकर हाउस में रात्रि विश्राम

कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे नवा रायपुर स्थित नए स्पीकर हाउस M-1 में जाएंगे, जहां वे अपने प्रवास के दौरान रुकेंगे। स्पीकर हाउस को उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्री और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे।

DGP–IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे अमित शाह और अजीत डोभाल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह से ही रायपुर पहुंचकर कॉन्फ्रेंस में शामिल हो चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को सम्मेलन के मुख्य सत्रों में उपस्थित रहेंगे। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में पुलिस प्रमुखों द्वारा कानून-व्यवस्था की मौजूदा चुनौतियों, माओवादी गतिविधियों, सीमा सुरक्षा, साइबर अपराध और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिसिंग के भविष्य पर होगी गहन चर्चा

शनिवार सुबह 8:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन के महत्वपूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे नवाचार आधारित पुलिसिंग, भविष्य की सुरक्षा रणनीति, माओवादी हिंसा पर सख्त कदम और विकसित भारत के लिए सुरक्षित भारत की अवधारणा पर मार्गदर्शन देंगे। सम्मेलन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री उत्कृष्ट एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।

भाजपा कार्यालय जाने की भी संभावना

प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उनके भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाने की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि कार्यक्रम का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन प्रशासनिक हलकों में इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में संभावित बड़े बदलावों पर नजर

रायपुर में आयोजित यह सम्मेलन देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच माना जाता है। इसमें आने वाले वर्षों की सुरक्षा नीति और रणनीति को लेकर बड़े फैसलों की रूपरेखा तैयार की जाती है। यही वजह है कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री की उपस्थिति को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button