छत्तीसगढ़

अधिकारी मनोज सोनी को आज फिर PMLA कोर्ट में पेश करेगी ED, खत्म हो रही रिमांड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 140 करोड़ के कस्टम राइस मिलिंग घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) मार्कफेड के पूर्व एमडी और आईटीएस अधिकारी मनोज सोनी को आज रायपुर की PMLA कोर्ट में पेश करेगी। ED रिमांड खत्म होने पर आज दोपहर में सोनी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED ने मनोज सोनी को 30 अप्रैल को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया था।

जहां कोर्ट ने उन्हें 4 मई तक ED रिमांड पर भेजा था। 4 मई को सुनवाई के बाद मनोज सोनी को फिर कोर्ट में पेश किया जहां 10 मई तक फिर सोनी को 6 दिन के ED रिमांड पर भेजा था। ED आज फिर मनोज की रिमांड लेने कोशिश करेगी। ED का आरोप है कि मार्कफेड के अधिकारी और राज्य चावल मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलकर कस्टम मिलिंग घोटाले को अंजाम दिया है। इसके लिए अधिकारी और मिलर्स ने विशेष प्रोत्साहन राशि का दुरुपयोग किया है।

करोड़ों की रिश्वत कमाने की साजिश रची है। ED हिरासत के दौरान मनोज सोनी से कमीशन के बारे में सवाल-जवाब किए है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button