छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के नवागढ़ तहसील के कुआं गांव में जहरीली गैस का कहर, कुएं के अंदर रिसाव से 3 की मौत, मचा हड़कंप

Advertisement

मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी जहरीली गैस लीक होने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ तहसील के कुआं गांव में कुएं के अंदर जहरीली गैस लीक होने से 3 लोगों की मौत हो गई है.घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और नवागढ़ तहसीलदार मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल, यह पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के कुआं गांव का है. जहां जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दो लोग पंप हटाने के लिए नीचे उतरे थे. इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. उन्हें बेहोश होता देख उन्हें बचाने उतरे तीसरे युवक की भी मौत हो गई. कुएं में हुई मौत से गांव में हड़कंप मच गया है. मृतकों में आत्माराम साहू 55 साल, रामकुमार ध्रुव 45 साल और राकेश साहू 25 साल शामिल हैं.

MP के कटनी में हुई थी 4 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कटनी जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. बीते गुरुवार शाम को जिले के एक कुएं से समर्सियल मोटर निकालने के लिए एक के बाद एक उतरे चार लोगों की मौत हो गई थी. जहरीली गैस के रिसाव के कारण चारों कुएं में बेहोश हो गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा था. चारों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.

घटना  एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम जुहली की है. यहां एक शख्स कुएं से समर्सियल मोटर पंप निकालने के लिए कुएं में उतरा था. 15 मिनट तक जब वह बाहर नहीं आया तो एक और शख्स कुएं में गया. इसके बाद वह भी बेहोश हो गया. काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो दो और ग्रामीण कुएं में उतरे और वे भी बेहोश हो गए. चारों ग्रामीणों के बाहर नहीं आने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और उमरिया कोल माइंस और जबलपुर से रेस्कयू टीम को बुलाया गया था.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया शोक  

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए सोशलमीडिया x पर लिखा है कि बेमेतरा के नवागढ़ तहसील के कुआं गांव में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से तीन युवकों की मौत की दुःखद खबर से मन व्यथित है।ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

cm

 

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!