फरसगांव: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस फोर्स ने 2-2 किलो वजनी 3 IEDs बरामद किए हैं, जिन्हें नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला करने के लिए प्लांट किया था। हालांकि, सतर्क जवानों ने समय रहते इन विस्फोटकों को बरामद कर माओवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। यह घटना कोंडागांव थाना क्षेत्र की है।
नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से 2-2 किलो वजनी 3 आईईडी प्लांट किए थे। ये आईईडी पुलिस ने बरामद किए, और बाद में मौके पर पहुंची बीडीएस टीम ने उन्हें नष्ट कर दिया। इस सफल ऑपरेशन से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।