बिहारराज्यवार ख़बरें

ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम

Advertisement

बक्सर, बिहार। कोरानसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिस जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगाव गांव निवासी सुदामा प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। वह वर्तमान में डुमरांव स्थित बीएमपी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत थे और उनकी तैनाती बांका जिले में थी। बकरीद को लेकर वह विशेष ड्यूटी पर भेजे गए थे।

सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी पूरी करने के बाद मुन्ना कुमार देर रात करीब 11 बजे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी कोरानसराय बाजार के पास एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कोरानसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हादसे की खबर गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां की गोद सूनी हो गई, वहीं पिता बेटे की तस्वीर को निहारते रह गए। ग्रामीणों के अनुसार, मुन्ना कुमार एक मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ युवक थे। उनकी असमय मौत से पूरा गांव स्तब्ध है।

पिकअप जब्त, चालक फरार
कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी दी कि घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!