राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा: दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन, श्रीनगर तक दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

जम्मू-कश्मीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की बहुप्रतीक्षित यात्रा के दौरान विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। यह ऐतिहासिक ब्रिज जम्मू और कश्मीर घाटी को रेल मार्ग से जोड़ने वाले उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का हिस्सा है।

चिनाब ब्रिज: दो दशक में बनी इंजीनियरिंग की मिसाल

चिनाब नदी पर बना यह रेलवे आर्च ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है, जो समुद्र तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसे बनाने में करीब 43,780 करोड़ रुपये का खर्च आया है और इसका निर्माण लगभग 20 वर्षों में पूरा हुआ।
ब्रिज को 260 किमी/घंटा की हवा और सिस्मिक ज़ोन-5 में भूकंप के खतरों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 30,000 टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है और यह 17 स्टील के खंभों पर आधारित है।

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने कटरा से श्रीनगर के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना किया। ये ट्रेनें देश को कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक रेल के माध्यम से जोड़ेंगी। दोनों ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी, सिवाय मंगलवार और बुधवार को:

  • पहली ट्रेन (26401/26402):
    कटरा से प्रस्थान: सुबह 8:10 बजे → श्रीनगर आगमन: सुबह 11:10 बजे
    वापसी श्रीनगर से: दोपहर 2:00 बजे → कटरा आगमन: शाम 5:05 बजे

  • दूसरी ट्रेन (26403/26404):
    कटरा से प्रस्थान: दोपहर 2:55 बजे → श्रीनगर आगमन: शाम 6:00 बजे
    वापसी श्रीनगर से: अगली सुबह 8:00 बजे → कटरा आगमन: सुबह 11:05 बजे

ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार की सुविधा उपलब्ध है, और प्रत्येक ट्रेन में 8 कोच होंगे।

अंजी पुल: भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज

पीएम मोदी की यात्रा में एक और प्रमुख आकर्षण रहा अंजी खड्ड ब्रिज, जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज है। यह पुल 331 मीटर ऊंचा है और 1086 फीट ऊंचे टावर से सहारा लिया गया है। यह पुल भी USBRL परियोजना का हिस्सा है और चिनाब ब्रिज से केवल 7 किमी दूर स्थित है।

PM मोदी का संबोधन और विकास परियोजनाएं

प्रधानमंत्री कटरा स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वयं तैयारियों की समीक्षा की। छात्रों ने कटरा स्टेशन पर “भारत माता की जय” के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!