प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को करेंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का लोकार्पण


रायपुर। छत्तीसगढ़ को जल्द ही नया विधानसभा भवन मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 नवंबर को नया रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वह राज्योत्सव का भी शुभारंभ करेंगे और विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जानकारी दी कि कार्यक्रम सुबह 11 से 12 बजे के बीच आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा कल से शुरू हो रहा है, जिसके तहत राजनांदगांव में मेगा हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में गंभीर बीमारियों जैसे हार्ट रोग सहित अन्य रोगों का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और अगले दिन विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें हेल्थ कैंप, वृक्षारोपण और सेवा पखवाड़ा से जुड़े आयोजन शामिल रहेंगे।
नए विधानसभा भवन के लोकार्पण के साथ ही छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का आगाज भी होगा, जो प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण साबित होगा।
