छत्तीसगढ़समाचारस्थानीय समाचार
छत्तीसगढ़ चेम्बर के बाद अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी भारत बंद से किया किनारा
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन ने भारत बंद का समर्थन नहीं किया है। लेकिन जिन इलाकों में एसटी/एससी वर्ग का प्रभाव है, उन इलाकों में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। जबकि शहरी इलाकों में स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। राजीव गुप्ता ने बताया कि बंद के चलते बस और दूर दराज के इलाकों से स्कूल आने वाले छात्रों को परेशानी न हो इसलिए स्कूल को खोलकर रखना है या बंद रखना है इसका निर्णय लेने का अधिकार स्थानीय स्कूल प्रबंधन को दिया गया है।