विविध ख़बरें

इंटर में बेटियों के दाखिले के लिए इस बार 9 लाख सीटें आरक्षित

पटना: इंटर में बेटियों के दाखिले के लिए इस बार 9 लाख सीटें आरक्षित की गई हैं. बिहार बोर्ड की ओर से ओएफएसएस पोर्टल पर कुल साढ़े 17 लाख सीटें जारी र्हुई. राज्यभर के तमाम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही कोएड स्कूलों में भी लड़िकयों के लिए सीटें होंगी. इस बार मैट्रिक परीक्षा में करीब पांच लाख छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं.

इन सभी को अपनी पंचायत के अलावा शहरी क्षेत्र के स्कूल में भी दाखिला होगा. मालूम हो कि राज्यभर में 15 सौ से अधिक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. इसके अलावा सैकड़ों बालक स्कूलों को कोएड कर दिया गया है. केवल बालक स्कूलों की संख्या अब नहीं के बराबर है. प्रथम चयन सूची जारी हो चुकी है. इसके तहत 14 तक नामांकन होगा. इधर पटना जिले में छात्राओं के लिए सबसे ज्यादा 25 हजार के करीब सीटें हैं. पटना जिला के सभी स्कूल या तो बालिकाओं के लिए हैं या फिर कोएड हो चुका है. ऐसे में छात्राओं के लिए दाखिला लेने का खुला विकल्प है.

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button