कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाकैरियर्स ( जॉब )राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कवर्धा: ‘भोरमदेव विद्यापीठ’ में सीजीपीएससी-व्यापम की निःशुल्क कोचिंग शुरू, प्रवेश के लिए पंजीकरण चालू; ऑनलाइन आवेदन हेतु क्यूआर कोड जारी

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर कबीरधाम के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी का अवसर, दिल्ली आईएएस एकेडमी से मिलेगा मार्गदर्शन

Advertisement

कवर्धा। कबीरधाम जिले के युवाओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा की पहल पर ‘भोरमदेव विद्यापीठ’ की स्थापना की जा रही है। यह संस्थान सीजीपीएससी और व्यापम परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगा, जिससे जिले के प्रतिभाशाली छात्र उच्च प्रशासनिक और सरकारी पदों पर अपनी जगह बना सकें।

इस कोचिंग सेंटर में 100 छात्रों को सीजीपीएससी और 100 छात्रों को व्यापम परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल को दिल्ली आईएएस एकेडमी का मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्चस्तरीय तैयारी करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, इस संस्थान को वेदांता और बालकों जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं का सहयोग भी प्राप्त होगा, जिससे विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

‘भोरमदेव विद्यापीठ’ में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है। पंजीकरण के बाद विद्यार्थियों को 13 अप्रैल 2025 को आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा का केंद्र और समय संबंधी जानकारी एडमिट कार्ड में प्रदान की जाएगी।

कवर्धा: 'भोरमदेव विद्यापीठ' में सीजीपीएससी-व्यापम की निःशुल्क कोचिंग शुरू, प्रवेश के लिए पंजीकरण चालू; ऑनलाइन आवेदन हेतु क्यूआर कोड जारी

इस ऐतिहासिक पहल पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह कोचिंग सेंटर केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि कबीरधाम जिले के युवाओं के सपनों को साकार करने का एक मंच बनेगा। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।

‘भोरमदेव विद्यापीठ’ में छात्रों को अध्ययन सामग्री, पुस्तकालय, नियमित टेस्ट, मॉक परीक्षाएं, ग्रुप डिस्कशन और मॉक इंटरव्यू की सुविधाएं भी दी जाएंगी। यह कोचिंग सेंटर हाइब्रिड मोड में संचालित होगा, जिससे विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय टेस्ट सीरीज में भी भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी तैयारी का सही आकलन कर सकेंगे।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!