छत्तीसगढ़

रायपुर-दुर्ग-बस्तर संभाग में आज हल्की बारिश के आसार:बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी संभावना; 42.2 डिग्री टेंपरेचर के साथ दुर्ग सबसे गर्म

छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने के बाद आज फिर मौसम में बदलाव दिख रहा है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूदांबांदी के आसार हैं। इस दौरान बिजली गिरने और अंधड़ भी चलने की संभावना है। रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ेगा। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दुर्ग में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री बलरामपुर में रहा।

छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान की स्थिति।
छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान की स्थिति।

आज यहां बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 17 जिलों में बारिश के आसार हैं। रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरिया जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ चलने की संभावना है।

29 अप्रैल तक यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हवा की रफ्तार होगी।

कहां-कब बारिश के आसार

  • 28 अप्रैल: रायपुरदुर्ग, बालोद,राजनांदगांव बस्तर, कांकेर, दंतेवाडा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर जिले में बारिश के आसार।
  • 29 अप्रैल: रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर जिले में बारिश के आसार हैं।

रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम

राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दो दिन बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी। पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर में भी तापमान बढ़कर 41.6 डिग्री पहुंच गया है। वहीं, आज लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है।

बिलासपुर में तापमान 41 डिग्री के पार

शुक्रवार को बिलासपुर का तापमान 41.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। यहां दिन का पारा सामान्य से 1 कम रहा। रात का तापमान 25 डिग्री रहा, जो औसत से 1 डिग्री कम है।

शहरों का अधिकतम तापमान

शहरअधिकतम तापमानसामान्य से अंतर
रायपुर40 डिग्री0 डिग्री
रायपुर (माना)40 डिग्री-1 डिग्री
बिलासपुर41.6 डिग्री-1 डिग्री
अंबिकापुर39 डिग्री+1 डिग्री
पेंड्रा39.6 डिग्री+1 डिग्री
जगदलपुर39.7 डिग्री+3 डिग्री
दुर्ग42.2 डिग्री0 डिग्री
राजनांदगांव42 डिग्री

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button