कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

राजनांदगांव ​​​​​​​लोकसभा का रिजल्ट:पूर्व सीएम भूपेश बघेल हुए पीछे, BJP प्रत्याशी संतोष पांडेय 49020 वोटों से आगे

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे की लीड बढ़कर 49020 हुई

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में सुबह रोचक मुकाबला बना हुआ था किंतु अब एक तरफा मुकाबला हो गया है। भाजपा के संतोष पांडे को अभी तक 496701 मतों की प्राप्ति हुई है कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 447681 मत मिले हैं। इस प्रकार संतोष पांडे की लीड बढ़कर 49020 मतों से आगे चल रहे हैं।

भूपेश बघेल 36030 मतों से पीछे

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के संतोष पांडे को अभी तक 4 लाख 21877 मतों की प्राप्ति हुई है। इसी प्रकार कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 385847 मत मिले हैं इस प्रकार संतोष पांडे 36030 मतों से आगे चल रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी संतोष राजनांदगांव लोकसभा के मतगणना केंद्र पहुंचे

राजनांदगांव लोकसभा भाजपा प्रत्याशी संतोष ने कहा कि शाम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। लेकिन बीजेपी भारी अंतरों से चुनाव जीतेगी।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!