चोलामंडलम मामले में सरपंच प्रतिनिधि का कच्चा चिट्ठा आया सामने, स्थाई वारंटी छबिलाल साहू गिरफ्तार
कवर्धा। सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने चोलामंडलम मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए ग्राम कोयलारी के सरपंच प्रतिनिधि छबिलाल साहू को गिरफ्तार किया है। छबिलाल साहू (पिता गोकरन साहू, उम्र 40 वर्ष) पर जेएमएफसी न्यायालय दुर्ग द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।
छबिलाल साहू, जो ग्राम कोयलारी के सरपंच का प्रतिनिधि है, पहले भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है। चोलामंडलम मामले में उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से लंबित थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी लगातार अपनी उपस्थिति छुपा रहा था, जिसके चलते इस वारंट की तामील में देरी हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार (IPS) के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र कुमार बघेल एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में थाना प्रभारी रजनीकांत दीवान ने प्रधान आरक्षक रोहित साहू, आरक्षक केंद्र जांगड़े और संदीप शुक्ला की विशेष टीम गठित की। टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए आज (10 दिसम्बर) को ग्राम कोयलारी में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि चोलामंडलम मामले में आगे की जांच की जा रही है।