छत्तीसगढ़जनमंचविविध ख़बरेंसमाचारसुरक्षा

छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’’द’’ की भर्ती परीक्षा 15 सितंबर 2024 को

परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिले मे बनाये गए हैं कुल 64 परीक्षा केन्द्र

बेमेतरा। छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 15 सितंबर 2024 को दोपहर 12ः00 बजे से अपरान्ह 02ः15 तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’’द’’ (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित है। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत 16514 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 1) शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा 2) शासकीय लक्ष्मण प्रसाद वैद्य कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा 3) शासकीय बालक उच्च माध्य. विद्यालय, वेमेतरा 4) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा 5) ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा 6) एलॉन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा 7)

स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बेमेतरा 8) एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा 9) शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय, बावामोहतरा 10) पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ग्राम बहेरा (कुसमी), पोस्ट बावामोहतरा (बेमेतरा) 11) शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय, जेवरी (बेमेतरा) 12) जिला परियोजना आजिविका महाविद्यालय, चोरमट्टी (बेमेतरा) 13) शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय, जेवरा 14) शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय, कठियां रांका बेमेतरा 15) प्रेरणा विद्यालय, कठियां, बेमेतरा 16) शासकीय हाई स्कूल, लोलेसरा 17) शासकीय माध्यमिक स्कूल, पिकरी (बेमेतरा) 18) सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय, बेमेतरा 19) शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, बेरला 20) शासकीय नवीन कॉलेज, बेरला 21)

शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, बेरला 22) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अं. माध्यम स्कूल, बेरला 23) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट/3 अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कुसमी, बेरला 24) शास. उच्च. माध्य. विद्यालय, लेंजवारा (बेरला) 25) शासकीय उ.मा. विद्यालय, बारगांव, बेरला 26) शासकीय उ.मा. विद्यालय, सरदा तहसील-वेरला 27) शासकीय उ. मा. विद्यालय सोंढ़, विकासखण्ड बेरला 28) पं. देवी प्रसाद चौवे उ.मा. विद्यालय मोहभट्ठा, वेरला 29) रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि एवं विज्ञान केन्द्र महाविद्यालय, ढोलिया येमेतरा 30) पं. भगवती प्रसाद मिश्रा शास.उ.मा. विद्यालय, अंधियारखोर 31) शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय, नवागढ़ 32) शासकीय बालक उ. मा. विद्यालय, नवागढ़ 33) शासकीय बालिका उ. मा. विद्यालय, नवागढ़ 34) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रजी माध्यम स्कूल, नवागढ़ 35) न्यू गुरुकुल अंग्रजी माध्यम विद्यालय, नवागढ़ 36) गुरूकुल उ.मा. विद्यालय, नयागढ़ 37) ललित उ.मा. विद्यालय, नवागढ़ 38) शास.उ.मा. विद्यालय, झाल ब्लॉक नवागढ़ 39) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अं. माध्यम स्कूल, देवरबीजा ब्लॉक बेरला 40) शास. उ.मा. विद्यालय, बैजलपुर, तहसील वेमेतरा 41) शास. उ.मा. विद्यालय, तिलईकुड़ा, तहसील बेमेतरा 42)

शास. उ.मा. विद्यालय, बीजा ब्लॉक साजा 43) शास. पं. देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय, साजा 44) शास. कन्या उ.मा. विद्यालय, साजा 45) शास. मॉडल बालक उ.मा. विद्यालय, साजा 46) जीनियस पब्लिक स्कूल, साजा 47) कुमारी देवी चौबे महाविद्यालय कृषि एवं विज्ञान केन्द्र, साजा 48) डायमंड पब्लिक स्कूल, साजा 49) शास. बालक उ.मा. विद्यालय देवकर 50) स्वामी आत्मानंद शास, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, देवकर 51) सीएसए शास. उ. मा. विद्यालय नवागांवकला पोस्ट टिपनी, ब्लॉक साजा 52) शास. उ.मा. विद्यालय, खाती तहसील थानखम्हरिया 53) मिनीमाता शास. उ.मा. विद्यालय, कारेसरा, तहसील थानखम्हरिया 54) शास. कन्या उ.मा. विद्यालय, थानखम्हरिया 55) सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय, थानखम्हरिया 56) स्व. ठाकुर महाराज सिंग शास. महाविद्यालय, थानखम्हरिया 57) ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, गातापार, तहसील थानखम्हरिया 58) शास. बालक उ.मा. विद्यालय, थानखम्हरिया 59) डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, जांता (ओड़िया) 60) शास. उ.मा. विद्यालय, ओड़िया ब्लॉक साजा 61)

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, दाढ़ी 62) शास. कन्या उ.मा. विद्यालय, दाढ़ी 63) शास. उ.मा. विद्यालय, खण्डसरा 64) शास. उ.मा. विद्यालय, सेमरिया सम्मिलित हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button