ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती निरस्त, कांकेर में 6 अक्टूबर को होगी प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा
कांकेर। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ग्राम पंचायत सचिव के 14 रिक्त पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया है। जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल ने इस निर्णय की जानकारी दी।
इस बीच, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 6 अक्टूबर को प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी, जिसमें 5,363 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी और सहायक संचालक स्कूल शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कांकेर जिला मुख्यालय में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा और जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल प्रमुख हैं।