अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़समाचार

पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन भर्ती घोटाला: दो सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन (EOW) एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सहायक सांख्यिकी अधिकारियों—वीरेन्द्र जाटव और हेमन्त कौशिक—को गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों पर परीक्षा प्रश्नपत्र लीक करने और अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप हैं।

एसीबी/EOW में दर्ज अपराध क्रमांक 64/2025 के अंतर्गत इन पर भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7(सी) सहित भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज है। जांच एजेंसी पिछले कई दिनों से इस घोटाले से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है।

प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि वीरेन्द्र जाटव, जो आयुक्त भू-अभिलेख, रायपुर कार्यालय में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं, और हेमन्त कौशिक, जो क्षेत्रीय उप आयुक्त भू-अभिलेख, रायपुर कार्यालय में सहायक सांख्यिकी अधिकारी हैं, ने मिलकर वरिष्ठ अधिकारियों व स्वयं को लाभ पहुंचाने की नीयत से परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक किए और उम्मीदवारों को परीक्षा पूर्व तैयारी कराई।

पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों को आज 20 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!