छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष बने रूपनारायण सिन्हा, राकेश दुबे बने सदस्य
रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग में नई नियुक्तियां की गई हैं। रूपनारायण सिन्हा को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि राकेश दुबे को सदस्य बनाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग आयोग के माध्यम से प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के प्रयासों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रूपनारायण सिन्हा और राकेश दुबे अपने अनुभव और नेतृत्व से प्रदेश के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
श्री रूपनारायण सिन्हा जी को छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष एवं श्री राकेश दुबे जी को सदस्य नियुक्त होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 10, 2025