छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

सरगुजा जिले के तीन प्रमुख मार्गों के लिए 95.59 करोड़ रुपये स्वीकृत

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य के रजत जयंती महोत्सव के विशेष अवसर पर विभिन्न जिलों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसी क्रम में सरगुजा जिले में आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं के लिए कुल 95 करोड़ 59 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यातायात सुविधा को मिलेगा नया आयाम

स्वीकृत परियोजनाओं के अंतर्गत सोनतराई–मैनपाट मार्ग के मजबूतीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 26 करोड़ 33 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। यह मार्ग 28 किलोमीटर लंबा है और पहाड़ी तथा पर्यटन क्षेत्र से जुड़े होने के कारण इसका विशेष महत्व है। इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण से न केवल स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटन गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

शहरी यातायात को मिलेगी राहत

अंबिकापुर शहर के गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक 4 लेन चौड़ीकरण के निर्माण कार्य के लिए 61 करोड़ 34 लाख 7 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। लगभग 5 किलोमीटर लंबा यह मार्ग शहर का एक प्रमुख यातायात केंद्र है। इसके चौड़ीकरण से जाम की समस्या में कमी आएगी और शहरी आवागमन अधिक सुगम होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

कोरंधा से पसेना तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए 7 करोड़ 92 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। इस मार्ग के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

विकास को मिलेगी नई रफ्तार

इन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति से सरगुजा जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आमजन को सुगम, सुरक्षित तथा सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिलेगा। सड़क निर्माण कार्यों के शीघ्र प्रारंभ होने से क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।

R.O. No. : 13538/ 52

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button